फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिले में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वृहद वृक्षारोपण महाअभियान चलाया जाएगा, जिसका लक्ष्य 50.71 लाख पौधों का रोपण है। इस अभियान में वन विभाग 17 लाख पौधे लगाएगा, जबकि 33 लाख पौधों की जिम्मेदारी ग्राम विकास समेत अन्य विभागों को सौंपी गई है। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि इस अभियान से हीटवेव को ग्रीनवेव में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। वन विभाग नहरों, सड़कों की पटरी और वन भूमि पर पौधे लगाएगा, वहीं अन्य विभाग स्कूलों, सरकारी परिसरों, कार्यालयों, ब्लॉक, गांव और तालाबों के किनारे पौधारोपण कराएंगे। नीम, पीपल, बरगद और सागौन जैसे छायादार व पर्यावरण हितैषी पौधों को प्राथमिकता दी जा रही है। विशेष बात यह है कि 1 से 7 जुलाई के बीच जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं को “ग्रीन गोल्डन सर्टिफिकेट” दिया जाएगा। उनके माता-पिता को भी दो पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं और जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस महाअभियान में भाग लेकर हरियाली लाने में सहयोग करें। अभियान में करोड़ों रुपये खर्च कर हरियाली की ओर एक ठोस कदम बढ़ाया जा रहा है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
