फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने विकास भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने पिछली बैठक के अनुपालन में की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी ली। डीएम ने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि जिन आशाओं द्वारा एक भी प्रसव नही कराया गया है उनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाये और उनके स्थान पर नई आशाओं की भर्ती के लिये विज्ञापन का प्रकाशन कराया जाये। जिन आशाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन 50 प्रतिशत हुआ है और डिलीवरी 50 प्रतिशत से कम करायी गयी है उन आशाओं को चिन्हित कर अवगत करायें और अभियान चलाकर जांच की जाये कि जो भी शासन के मानक है उसके अनुसार प्रसव कराया जा रहा है या नही। उन्होने कहा कि सीएचसी एवं पीएचसी पर जिन डाक्टरों की नियुक्ति है लेकिन वह अस्पताल में समय से नही आ रहे है या बीच-बीच में अस्पताल आते है ऐसे डाक्टरों की सूचना उपलब्ध करायी जाये जिससे सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी सीएचसी एवं पीएचसी के आस-पास कोई भी क्लीनिक न चले। जनपद में मानक के अनुसार अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों को संचालित किया जाये। स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों हेतु नोडल अधिकारी नामित करें जिससे स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधायें बेहतर हो सके। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना का संचालन पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप करें और जननी सुरक्षा योजना का भुगतान शत् प्रतिशत किया जाये, जिन जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर जननी सुरक्षा योजना का भुगतान पेन्डिंग है उसका तत्काल निस्तारण करवाते हुये भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण, आरसीएच, ई-कवच, आभा आईडी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, एफआरयू, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि जनपद में आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान संचालित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान को सफलता सुनिश्चित कराया जाये। समस्त सीएचसी/पीएचसी पर दवाओं की उपलब्धता शत् प्रतिशत रहे, जितने भी उपकरण खराब है उन्हें समयबद्ध तरीके से ठीक करा लिया जाये। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रातः अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्र एक बार भ्रमण अवश्य कर लें और जो भी कमियां मिले उसे दुरूस्त करा लें। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं तथा जनता से जुड़ी योजनाओं का बेहतर तरीके से संचालन करें, स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने-अपने कार्यो एवं दायित्वों के प्रति सजग रहे, दी गयी जिम्मेदारियों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें, लापरवाही कदापि न बरते। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
