फास्ट न्यूज़ इंडिया थाना पिछोर पर सूचनाकर्ता शिवेदा पत्नी हरगोविन्द लोधी उम्र 45 साल निवासी बाचरौन ने थाना पर सूचना दी थी उनके पनि हरगोविन्द लोधी व पुत्र पुष्पेन्द्र लोधी शाम को 04.00 बजे घर से ग्राम राजपुर अपने घर खेत पर गये थे शाम उन्हें फोन लगाया तो दोनो के मोबाइल वन्द आ रहे है एव बताया की गांव के ज्ञानसिह लोधी विजयभान लोधी, आदि लोगो से हमारी पुरानी रंजिश है कही बो लोग कोई घटना घटित न कर दे। गांव मे जाकर के तताश किया गया तो संदेहियों के घर पर ताले लगे मिलेचकरण की गंभीरता को देखते हुए बरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा तुरन्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये अधीक्षक महोदय शिवपुरी अमन सिह राठौड़ एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मेले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में गुमसुदा लोगो की पतराते अलग अलग टीमे तलाश हेतु भेजी गई टीम द्वारा संतती ज्ञानसिंह लोधी एवं चिन्टू उर्फ महेन्द्र लोधी पुत्रगण लालाराम लोधी निवासी राजपुर को पकडा गया ओर उन से पछताछ की गई तो उनके द्वारा अपने साथियों पुन्ना उर्फ पुष्पेन्द्र लोधी, विजयभान लोधी, दिनेश लोधी, अनिल लोधी, रूबी लोधी के साथ मिलकर मारपॉट कर हरगोविन्द लोधी व पुष्पेन्द्र लोधी की हत्या कर फील्ड फायर रेंज के जगल मे कुआ में फेंकना बताया संदेहियों की निशादेल पर कुआं के अन्दर से दोनो मृतको के शवो को बरामद किया। गया एव आरोपीगणो के अगिभांगण ज्ञानसिंह लोधी एवं चिन्टू उर्फ महेन्द्र लोधी पुत्रगण लालाराम लोधी निवासी राजपुर को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया जिनसे पुछताछ जारी है एव शेष आरोपीगण की तलाश जारी है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, उनि अजय कुमार मिश्रा उनि संजय लोरी, उनि अजय पटेल थाना मायापुर एवं हमराह बल, सउनि प्रवीण त्रिवेदी थाना खनियाधाना एव हमराह फोर्स, सउनि अरविन्द सगर, सउनि जहान सिह, सउनि जितेन्द्र यादव, प्रआर रामहेत, प्रआर भूपेन्द्र, आर, धर्मेन्द्र, आर देशराज, आर प्रदीप नरवरिया, आर अंकित सिह. आर रामअवतार, आर जयेन्द्र सिह आर. चालक अनिल यादव की राजू जाटव 151173825
