यूपी हरदोई। सदर कलेक्ट्रेट परिसर मे आंगन बाडी महिलाओ ने काफी लंबे समय से शासन और प्रशासन राज्य सरकार के खिलाफ होकर किया धरना-प्रदर्शन जिसमे बिभिन्न मांगो को लेकर जनपद हरदोई के कई ब्लाकों से आयी महिलाओ ने शालीनता के द्वारा किया घेराव जिलाध्यक्ष रीता सिंह ने बताया न कोई अवकाश न वेतन बृद्धि काफी शिकायत के बावजूद राज्य सरकार व शासन के द्वारा अनदेखी कब तक होती रहेगी क्या महिलाओ को अवकाश नही चाहिए कि हमे रुपए पैसे की आवश्यकता नही है जितना बेतन सरकार दे रही उसमे तो किराया भी नही हो पाता महगाई के जमाने मे इस बेतन से क्या गुजर बसर हो पायेगी जब कोई राजनेता आये तो सबसे पहले हम लोगो को ही लगाया जाता ताकि हम महिलाए भीड इकट्ठी करा सके उससे आपकी शोभा बढती है अगर हमारी मांगे नही पूरी हुई तो आगे बिबष होकर रणनीति से लड़ाई लडने की तैयार होगी मौके पर उपस्थित जिलाध्यक्ष रीता सिंह व तमाम महिलाओ ने प्रतिभाग किया। देखे TANDIAWAN से सरोज तिवारी की रिपोर्ट
20250630131943128552207.mp4
