यूपी मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में आबकारी विभाग की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी , अवैध भम्डारण व अवैध रूप से बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए जपनद मऊ में चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ द्वारा दिनांक 29.06.2025 को समय 14.00 से 17.15 के मध्य चन्द्रलोक मैरेज हाल बलिया मोड़ भीटी थाना कोतवाली नगर मऊ के आफिस के बगल में बने एक कमरे से कुल 158 पेटियों में रखे विभिन्न ब्राण्ड की शराब को मुखबिर की सूचना पर बरामद करते हुए , शराब के अवैध भण्डारण में लिप्त एक शातिर अभियुक्त रमेश माली पुत्र मरछू माली निवासी चन्दनपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ उम्र करीब 50 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया गया है । उक्त अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर मऊ में मु. अ. स. 210/2025धारा 318(2)/319(2) बी एन एस व धारा 60 उ0प्र0आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अन्य संलिप्त अभियुक्तगण के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
उपरोक्त गिरफ़्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मऊ, विमलेश कुमार आबकारी निरीक्षक आबकारी क्षेत्र प्रथम सदर मऊ, मो. अदनान खान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 02 घोसी मऊ,जितेंद्र कुमार सरोज उप निरीक्षक आबकारी क्षेत्र प्रथम सदर मऊ, उप निरीक्षक संजय तिवारी व अमित सिंह कोतवाली नगर मऊ, आबकारी विभाग के का. श्रीराम शर्मा, का.राम प्रवेश, का. शशि प्रकाश यादव सहित थाना कोतवाली नगर मऊ के का. अमरेश सिंह व का. विजय कुमार सम्मिलित रहे। देखे यूपी ईस्ट से परमात्मा नन्द सिंह की रिपोट 151173894

20250630135612417333716.mp4