यूपी प्रतापगढ़। जिला उमरवैश्य समाज सभा प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित 20वें छात्र-छात्रा सम्मान समारोह चिलबिला स्थित उमरवैश्य धर्मशाला में राष्ट्रीय उमरवैश्य समाज सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी व समाज सभा के संरक्षक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य व समाज सभा के अध्यक्ष गुलाब चंद्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। आए हुए छात्र-छात्रों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
समाज सभा के संरक्षक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि आज 130 छात्र-छात्राओं को सम्मानपत्र, मेडल, उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें 75 हाई स्कूल व 54 इंटर और एक छात्र नीट की परीक्षा पास की थी। सभी को समाज के पदाधिकारीयों ने सम्मानित किया और सभी मेधावियों को बहुत-बहुत बधाई दी गई। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट

20250630113008591543756.mp4
20250630113021852628878.mp4
20250630113134144556270.mp4