फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी इटावा। जनपद इटावा के भरथना ओपी कोतवाली क्षेत्र के नगला बरी गांव में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 18 वर्षीय छात्र की जान चली गई। नल में उतरे करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में सन्नाटा छा गया और परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक, कन्हैया पुत्र पिंटू शनिवार दोपहर अपने घर पर लगे नल की मोटर चालू कर रहा था। जैसे ही उसने प्लग लगाया और नल चालू किया, वह करंट की चपेट में आ गया। परिजन दौड़े और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। करंट लगने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि कन्हैया ने हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह रोज गांव की एक लाइब्रेरी में पढ़ने जाता था। लेकिन शनिवार को वह पढ़ाई के लिए निकलने से पहले नल चालू कर रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
हंसता-खेलता बेटा यूं अचानक हमेशा के लिए चला जाएगा, किसी ने सोचा भी नहीं था। बेटे की मौत से मां-बाप बेसुध हैं, परिवार के अन्य सदस्य भी गहरे सदमे में हैं। गांव के लोगों ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। रिपोर्ट - शिवम कुमार गोस्वामी 151161313
