विधि विभाग, महात्मा गांधी करती विद्यापीठ में छठवां पुरातन छात्र सम्मेलन आयोजित
वाराणसी। विधि विभाग, महात्मा गांधी करती विद्यापीठ में शनिवार को छठवें पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने कहा कि किसी भी संस्था की रीढ़ की हड्डी उस संस्था के छात्र होते है, जो जस संस्था की आगे बढ़ाने में सहायता भी करते हैं। मुख्य अतिथि गांधी स्मारक त्रिवेनी पीजी कॉलेज बरदह, आजमगढ़ के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार राय ने अपने पुराछात्र के समय को स्मरण किया और विधि विभाग के उन्नयन के लिए यथा सम्भव प्रयास हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि विधि विभाग, टी.डी. कॉलेज, जौनपुर के डॉ. शैलेन्द्र कुमार यादव रहे। स्वागत विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार, संचालन डॉ. हंसराज व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शशाक चन्देल ने किया। इस अवसर पर डॉ. राम जतन प्रसाद, डॉ. मैराज हाशमी, सोमेश सिंह कठेरिया, उषा चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
