राष्ट्र निर्माण में बाबू शिव प्रसाद गुप्त का अहम योगदान : प्रो. ए.के. त्यागी
संस्थापक राष्ट्र रत्न बाबू शिव प्रसाद गुप्त जी की जयंती पर काशी विद्यापीठ के कुलपति अर्पित किया श्रद्धा सुमन
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को विश्वविद्यालय के सस्थापक राष्ट्र रत्न बाबू शिव प्रसाद गुप्त जी की जयंती पर कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने विश्वविद्यालय परिवार के साथ पंत प्रशासनिक भवन में राष्ट्र रत्न बाबू शिव प्रसाद गुप्त जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं डॉ. भगवान दास जी के चित्र पर भी मल्यार्पण किया। इसके बाद कुलपति प्रो. त्यागी ने शिक्षा शास्त्र विभाग में भी बाबू शिव प्रसाद गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर प्रो. त्यागी ने कहा कि शिव प्रसाद गुप्त जी ने राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दिया। हम उनके योगदान को आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा, उप कुलसचिव हरीश चन्द, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, शिक्षा शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र राम, प्रो. रमाकांत सिंह, संपत्ति अधिकारी डॉ. एस.एन. सिंह, राजेश राय आदि उपस्थित रहे।
