फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज होव में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबानों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए इंग्लैंड को 174 पर ऑलआउट कर दिया। उनके लिए रॉकी फ्लिंटॉफ ने सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली। वहीं, भारत की तरफ से कनिष्क चौहान ने तीन विकेट झटके। इसके अलावा हेनिल पटेल, आरएस अम्ब्रीश और मोहम्मद एनान को दो-दो सफलताएं मिलीं। बीजे डॉकिंस और इसाक मोहम्मद ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की, लेकिन हेनिल पटे ने डॉकिंस को अपना शिकार बनाया। वह 29 गेंदों में सिर्फ 18 रन बना पाए। इसके बाद अम्ब्रीश ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए बेन मेयस को विकेटकीपर कुंडु के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए। इसाक मोहम्मद ने तीसरे विकेट के लिए रॉकी फ्लिंटॉफ के साथ अच्छी साझेदारी निभाई और स्कोर 100 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मोहम्मद को मोहम्मद एनान ने अम्ब्रीश के हाथों कैच आउट कराया। वह 28 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, फ्लिंटॉफ ने 90 गेंदों में 56 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान थॉमस रियू ने पांच, जोसफल मोर्स ने नौ, राल्फी अलबर्ट ने पांच जैक होम ने पांच, जेम्स मिन्टो ने 10 और तजीम चौधरी अली ने एक रन बनाया। एएम फ्रेंच बिना खाता खोले नाबाद रहे।
