फास्ट न्यूज़ इंडिया
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 20 जून को समाप्त सप्ताह में 1.01 अरब डॉलर घटकर 697.93 अरब डॉलर हो गया। पिछले सप्ताह में भंडार 2.29 अरब डॉलर बढ़कर 698.95 अरब डॉलर हो गया था। सितंबर 2024 में विदेशी मुद्रा भंडार 704.885 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था।
विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई 357 मिलयन डॉलर की गिरावट
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख घटक विदेशी मुद्र अस्तियां 357 मिलियन डॉलर घटकर 589.06 अरब डॉलर रह गई। विदेशी मुद्रा आस्तियों में डॉलर के मुकाबले यूरो, पाउंड और येन जैसी अन्य मुद्राओं के उतार-चढ़ाव का भी असर शामिल होता है।
स्वर्ण भंडार 573 मिलयन डॉलर घटा
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि सप्ताह के दौरान सोने का भंडार 573 मिलियन डॉलर घटकर 85.74 अरब डॉलर रह गया। केंद्रीय बैंक ने कहा कि स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (एसडीआर) 85 मिलियन डॉलर घटकर 18.672 अरब डॉलर रह गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत की आरक्षित स्थिति भी 10 लाख डॉलर घटकर 4.45 अरब डॉलर रह गई।
