फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश अंबेडकरनगर। पौराणिक श्रवण क्षेत्र धाम को आधुनिक धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए व्यापक कार्ययोजना पर काम शुरू हो गया है। डीएम अनुपम शुक्ला ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों श्रवण धाम भ्रमण के दौरान पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए अहम निर्देश दिए थे। बैडक में डीएम ने कहा कि श्रवण धाम के पौराणिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व को संजोते हुए आधुनिक सुविधाओं से युक्त धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।जिले की सीमा में तमसा नदी के हिस्से (अयोध्या सीमा से आजमगढ़ सीमा तक) का जीर्णोद्धार शीघ्र कार्ययोजना बनाकर किया जाए। नदी की सफाई, सुंदरीकरण और संरक्षण के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएं। श्रवण धाम स्थित सरकारी भूमि की पैमाइश कर 15 दिनों के भीतर तार फेंसिंग कराई जाए। साथ ही परिसर में रोपित पौधों पर ट्री गार्ड वन विभाग के समन्वय से लगवाए जाएं। लोक निर्माण विभाग को श्रवण धाम के प्रवेश द्वार से मंदिर तक के मार्ग को शीघ्र सुदृढ़ और आकर्षक बनाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सीडीओ आनंद कुमार सिंह, एडीएम डॉ. सदानंद गुप्ता, डीडीओ सुनील कुमार तिवारी, डीएसटीओ अनुपम सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सौरभ सिंह समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।
ये भी होंगे काम
- परिसर में दो हाईमास्ट लाइटें लगाने की जिम्मेदारी जिला पंचायत को सौंपी गई।
- नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे 15 दिन में लगाने में कहा गया।
- हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करने के साथ परिसर में शेष निर्माण कार्यों को भी जल्द पूरा करना होगा।
- मियावाकी वन क्षेत्र को भी पर्यटक आकर्षण के रूप में विकसित किया जाएगा।
- तमसा नदी पर स्थित कलवट/ब्रिज को भी मजबूती व सौंदर्य के साथ पुनर्निर्मित किया जाएगा।
अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दुबे
