EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

श्रवण क्षेत्र धाम को आधुनिक धार्मिक पर्यटन स्थल बनाने का खाका तैयार
  • 151186854 - SUNIL KUMAR DUBEY 0 0
    26 Jun 2025 21:41 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश अंबेडकरनगर। पौराणिक श्रवण क्षेत्र धाम को आधुनिक धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए व्यापक कार्ययोजना पर काम शुरू हो गया है। डीएम अनुपम शुक्ला ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों श्रवण धाम भ्रमण के दौरान पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए अहम निर्देश दिए थे। बैडक में डीएम ने कहा कि श्रवण धाम के पौराणिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व को संजोते हुए आधुनिक सुविधाओं से युक्त धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।जिले की सीमा में तमसा नदी के हिस्से (अयोध्या सीमा से आजमगढ़ सीमा तक) का जीर्णोद्धार शीघ्र कार्ययोजना बनाकर किया जाए। नदी की सफाई, सुंदरीकरण और संरक्षण के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएं। श्रवण धाम स्थित सरकारी भूमि की पैमाइश कर 15 दिनों के भीतर तार फेंसिंग कराई जाए। साथ ही परिसर में रोपित पौधों पर ट्री गार्ड वन विभाग के समन्वय से लगवाए जाएं। लोक निर्माण विभाग को श्रवण धाम के प्रवेश द्वार से मंदिर तक के मार्ग को शीघ्र सुदृढ़ और आकर्षक बनाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सीडीओ आनंद कुमार सिंह, एडीएम डॉ. सदानंद गुप्ता, डीडीओ सुनील कुमार तिवारी, डीएसटीओ अनुपम सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सौरभ सिंह समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

ये भी होंगे काम
- परिसर में दो हाईमास्ट लाइटें लगाने की जिम्मेदारी जिला पंचायत को सौंपी गई।
- नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे 15 दिन में लगाने में कहा गया।
- हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करने के साथ परिसर में शेष निर्माण कार्यों को भी जल्द पूरा करना होगा।
- मियावाकी वन क्षेत्र को भी पर्यटक आकर्षण के रूप में विकसित किया जाएगा।
- तमसा नदी पर स्थित कलवट/ब्रिज को भी मजबूती व सौंदर्य के साथ पुनर्निर्मित किया जाएगा।

अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दुबे



Subscriber

187462

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित