फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। थाना कासगंज क्षेत्र के मोहल्ला जय जय राम निवासी बृजेश पुत्र यादराम की मंगलवार को अचानक मौत हो गई। बृजेश गुलाम अली पुत्र बन्ने की स्माइलपुर रोड स्थित दुकान पर पिछले 15-20 वर्षों से कार्यरत थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्य करते समय वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।दुकानदार द्वारा उन्हें तुरंत सीएससी अशोकनगर ले जाया गया l जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।स्थानीय लोगों के अनुसार, बृजेश एक ईमानदार और मेहनती व्यक्ति थे।समाज में उनकी छवि काफी अच्छी थी। वह शादीशुदा थे और उनके एक बेटा व तीन बेटियां हैं।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।प्रारंभिक कृष्टि से मौत स्वाभाविक प्रतीत हो रही है। लेकिन स्थिति पूरी तरह से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।इस घटना से परिजनों सहित पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
