फर्स्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश अंबेडकरनगर। हंसवर के मेढ़ी सुलेमपुर और अकबरपुर के मिर्जापुर में दो युवकों के शव फंदे से लटकते मिले। दोनों मामलों में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।हंसवर के मेढ़ी सुलेमपुर निवासी विजय बहादुर यादव (40) का सोमवार को कमरे में रस्सी के फंदे के सहारे लटककर अपनी जान दे दी। ममेरी बहन शिवांगी दोपहर 12 बजे उन्हें खाना खाने के लिए बुलाने गईं तो कमरे की छत में लगे एंगल के सहारे शव रस्सी के फंदे से लटकता मिला। शिवांगी के शोर मचाने पर नानी सोना देवी व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों के मुताबिक मृतक की पत्नी सुरेखा, बेटी आर्या और अन्नू के साथ करीब दो वर्ष से मायके में ही रह रही है। इसके चलते वह अवसाद में थे। थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।वहीं, अकबरपुर के मीरानपुर के रसूलाबाद हौजपट्टी निवासी रोहित कुमार (22 वर्ष) अपने बहनोई की मौत के बाद से बहन अनीता के घर मिर्जापुर कोड़रा में रहकर डॉ.अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे उनका शव कमरे के पंखे के हुक में दुपट्टे से बने फंदे से लटकता मिला। आत्महत्या के कारणों की परिजन जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं। कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दुबे
