जम्मू कश्मीर तहसील सुंदरबनी (जून 27 28 29) तारीख को सुंदर बनी बाजार रहेगा बंद सुंदरबनी व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा उर्फ बिल्लू गुप्ता में पत्रकार वार्ता में कहा की जिन लोगों को समान बाजार से लेना है वह 27 जून से पाहे लेले क्योकि 27 तारीख से 29 तारीख तक सभी दुकानदार छुट्टी पर रहेंगे और बाजार के जितने भी दुकानदार हैं छुट्टियां मनाने जाएंगे जनता को संदेश है की जरूरी सामान इन तीन दिनों से पहले पहले खरीद लें ।
20250625075654125782814.mp4
