जब बात होती है नारी शक्तिकी तो मध्य प्रदेश पुलिस की एक तेजतर्रार आर अफसर का नाम सम्मान से लिया जाता है उन्होंने सिर्फ वर्दी नहीं पहनी है बल्कि लाखों महिलाओं के लिए एक नई सोच नया हौसला और एक नई दिशा भी दी । हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश पुलिस की ऐसी महिला अफसर जिनका नाम आज समाज में सेवा ,साहस ,और समर्पण ,का प्रतीक बन चुका है_मेघा सोनी यह सिर्फ एक पुलिस अधिकारी नहीं बल्कि उन लाखों युवाओं की प्रेरणा है जो बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं।
मुख्य बाते =
1- सब इंस्पेक्टर मेघा सोनी मध्य प्रदेश पुलिस में कर रहे थे और कर्तव्य निष्ठा की मिसाल है। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर कई बड़े मामलों का सफल निपटारा किया है। महिला सुरक्षा के लिए red dot compaign जैसे अभियान चला कर सशक्त महिला नेतृत्व बढ़ावा दिया। वे instrgaram पर एक पॉपुलर फेस है जहा लाखों युवा उन्हें motivational police officer के रूप में फॉलो करते है।
2- मेघा सोनी का जन्म 13 /9 /1994 को मध्यप्रदेश के भिंड जिले के आलमपुर में हुआ था। उनके पिता एक व्यापारी थे ,जिन्होंने हमेशा ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश की ।पिता से मिली प्रेरणा ने उनको बचपन में ही उनका सपना एक खाकी बर्दी का था लेकिन माता पिता का सहयोग मिला तो चुनी पुलिस की नौकरी और एक ही बार में सिलेक्शन हो गया था ।। उन्होंने खुद पर सेल्फ डिपेंट होकर खाकी की बर्दी चुनी।
3- वर्ष 2017 में मेघा सोनी ने बतौर सब इंस्पेक्टर मध्यप्रदेश पुलिस ज्वाइन की ।शुरुआत में मुरैना सिविल लाइन थाने पर पदस्थ रही है वहां पर उन्होंने कई बड़े से बड़े मेटर को सुलझाए ।
4- महिला जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें महिलाओं को और बच्चों को समझाएंस दी उन्होंने लड़कियों को नहाते /कपड़ा बदलते या कोई भी प्रायवेट काम करते हुए देखना दण्ड नीय अपराध है।
लेकिन उनका सफर यहीं नहीं रोका उन्होंने कई थानो पर पदस्थ रही जैसे सरायछोला,नूराबाद,स्टेशन रोड , कोतवाली भी रहे चुकी है और अपना अच्छा कार्य किया जिस थानो पर रही वहां है अपना नाम छोड़ कर आई है ।
5- बो केस जिसने जिसमें मेघा सोनी को बना दिया हीरो पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष बागरी साहब के नेतृत्व में मुरैना सिविल लाइन थाने पर पदस्थ रही मेघा सोनी तो उन्होंने एक कई ऐसे हत्या कांड के खुलासा किये था और आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनको जेल भेजा गया था ।
और सिविल लाइन थाने पर पदस्थ रही तब उन्होंने शराब की कार्यवाही की और एनडीपीएस की विवेचना की और कई ऐसे थानों पर धमाके दार कार्यवाही कर खुलासा किए ।।
6- हम होंगे कामयाब मुरैना जिले के बामौर थाना पर महिला डेस्क प्रभारी बनी तो उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए थे जेंडर आधारित रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया जिसमें हम होंगे कामयाब को लेकर स्थानीय लड़कियों बच्चों और समाज को साथ लेकर महिलाओं को उनके अधिकार और आत्मरक्षा की ओर बताया गया था ।।
7- युवाओं के लिए संदेश मेघा सोनी का मानना है कि शिक्षा और अनुशासन ही किसी भी युवा को कामयाबी तक ले जा सकते हैं वह बार-बार यही दोहराती है की मेहनत ईमानदारी और धरत तीन ऐसे हथियार हैं जो किसी भी चुनौती को मात दे सकते हैं।
8- मेघा सोनी सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि वह जज्बा है जो लाखों युवाओं को यकीन दिलाता है कि अगर इरादा मजबूत हो तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता वे बर्दी की ताकत महिला सशक्तिकरण और नई पीढ़ी के लिए role model बन चुकी है ।
