जम्मू कश्मीर तहसील वेरीपतन के गांव टांडा के रहने वाले अमरजोत सिंह फ्लाइंग अफ़सर बने है अमरजोत सिंह भारतीय वायुसेना में कठिन मेहनत करके 3 साल ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद पासिंग आउट परेड करने के बाद घर पहुंचे। अमरजोत सिंह का कहना है कि हमने बहुत बड़ी मेहनत की है और इस मेहनत ने हमारा साथ दिया है। हम भी चाहते हैं कि हमारे साथी इसी तरह मेहनत करें और आगे बढ़े यही हमारी इच्छा है मेहनत रंग लाती है। पिता रिटायर्ड सूबेदार जगजीत सिंह और माता गुरजीत कौर और दादी जी अपना बेटा फ्लाइट अफसर बनने पर बहुत खुश हुए।
20250624155858763345813.mp4
