यूपी जौनपुर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव जी के द्वारा पूर्व सांसद केपी सिंह की उपस्थिति में अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत रुपए 1.56 करोड़ की लागत से स्थापित 32 स्लाइस सीटी स्कैन की मशीन का विधिवत पूजन कर तथा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित हो जाने से और मरीजों को सीटी स्कैन कराने हेतु किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा, उन्हे सीटी स्कैन कराने के लिए बाहर नहीं जाना होगा अब अस्पताल के भीतर ही सीटी स्कैन कराने की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। मशीन स्थापित हो जाने से गरीब, कमजोर, असहाय लोगो को मदद मिलेगी। जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार आयेगा और बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं एक ही छत के नीचें मिल सकेंगी। जिला अस्पताल में निर्धारित शुल्क मात्र 500 में ही सीटी स्कैन हो सकेगा। जनपद के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है। राज्यमंत्री ने कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि जिला चिकित्सालय में सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाए उपलब्ध हो इसके लिए भविष्य में भी चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के साथ ही समस्त मूलभूत सूविधाए उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने बताया इस मशीन सीएसआर फंड से स्वीकृति दिलाने में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का अद्वितीय योगदान रहा है, जिसके लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने कहा कि जिला अस्पताल में यह सीटी स्कैन मशीन अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है। उन्होन मा0 राज्यमंत्री जी को इस मशीन को उपलब्ध कराने पर उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके अथक प्रयास से यह कार्य सम्भव हो पाया है, जिससे आम जनमानस को निश्चित रूप से राहत मिलेगी। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि सुनिश्चित किया जाए की बाहर से सिटी स्कैन करने हेतु न लिखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चिकित्सा व्यवस्था में त्रीव गति से सुधार हो रहा है। उन्होंने चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारी,कर्मचारी सहित आम जनमानस को इसके लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन डा0 शैफ खान ने किया। इस अवसर पर सीएसआर चीफ देवेन्द्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, सीएमएस डॉ0 के.के. राय, प्रतिनिधि अजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।
विज्ञप्ति संख्या-05
पीली नदी के जीर्णोद्धार को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है
पीली नदी के जीर्णोद्धार को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है, नदी को जीवंत करने का काम तीव्र गति से किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने बताया है कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से, मुख्य सचिव महोदय और अन्य उच्चाधिकारियों के निर्देश के क्रम में सिंचाई विभाग के समन्वय से और समस्त सहयोगी अधिकारियों, कर्मचारियों और समाजसेवी व्यक्तियों के सहयोग से, विधानसभा क्षेत्र बदलापुर में पीली नदी के जीर्णोद्धार का कार्य निरंतर प्रगति पर है और इस कार्य को गति देने के लिए सहयोगी के रूप मा0 विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्रा के द्वारा लगातार मनोबल बढ़ाया जा रहा है। इस नदी के जीर्णोद्धार के कार्य को कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए आज 13 वे दिन भी श्रमदान किया जा रहा है।
इसी क्रम में गोमती नदी के घाट को सुंदर बनाने और सिल्ट साफ करने हेतु प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा के द्वारा कल सफाई व्यवस्था के कार्य का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जब तट की सफाई होगी तो छठ पूजा और अन्य धार्मिक और पवित्र त्यौहार को मनाने में एक अद्भुत अनुभूति प्राप्त होगी तथा गोमती नदी पवित्र और अविरल होगी। रिपोर्ट - नरेन्द्र शर्मा 151172645
