मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के प्रसूति गृह अस्पताल में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सांप डिलीवरी वार्ड में निकला था, जिसने एक नर्स को डस लिया। नर्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका हालत अब ठीक है। सांप नर्स के बिस्तर पर उसके कान के पास बैठा हुआ था और जैसे ही नर्स की उस पर नजर पड़ी तो वो चीख पड़ी जिसके बाद वार्ड में सांप निकलने का पता चलते ही हड़कंप मच गया।
नर्स के बिस्तर पर कान के पास बैठा था सांप
हॉस्पिटल में नर्स को सांप के काटने की ये घटना शहर के मुरार थाना क्षेत्र के प्रसूति गृह मुरार अस्पताल की है जहां पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में देर रात नर्स ज्योति अहिरवार ड्यूटी पर थी। नर्स ने वार्ड में भर्ती प्रसूता महिलाओं को दवा दी और फिर ड्यूटी रूम में जाकर लेट गई। लेटने के कुछ देर बाद उसे ऐसा लगा जैसे उसके कान पर किसी चीज ने काटा, तब उसने सोचा कि चूह ने काटा होगा और वो करवट बदलकर फिर से लेट गई। इसके कुछ देर बाद ही नर्स ज्योति को बिस्तर पर एक सांप दिखाई दिया जिसे देखते ही उसकी चीख निकल गई और वो भागकर बाहर आई।
नवजात बच्चों को लेकर वार्ड से निकलीं महिलाएं
नर्स की चीख और वार्ड में सांप को देखकर वार्ड में हड़कंप मच गया। वहां भर्ती महिलाएं तुरंत अपने अपने नवजात बच्चों को लेकर वार्ड से बाहर भाग गईं। नर्स को सांप के काटने का पता चलते ही उसे 1000 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत में अब सुधार है। अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने सांप को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन सांप पकड़ाई में नहीं आया। सुरक्षा की दृष्टि से जिस कमरे में सांप दिखा था उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। रिपोर्ट - राजेश शिवहरे 151168597
