उत्तराखंड उधम सिंह नगर रूदपुर, रुद्रपुर के एक निजी होटल में उत्तर प्रदेश के अनमोल रतन कहे जाने वाले प्रतिष्ठित वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर मंजेश राठी ने व्यक्ति के स्वास्थ्य से संबंधित कुछ विशेष बातों पर जोर देते हुए कहा कि यदि व्यक्ति का मस्तिष्क स्वस्थ होगा व्यक्ति प्रसन्नचित होगा तो वह अपने जिस क्षेत्र में भी कार्य करेगा वह उत्तम कार्य करेगा इसलिए हमें अपने स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि यदि हम स्वस्थ होंगे तभी हम राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए प्रेरणा प्राप्त करेंगे।
डीएमआर हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ. मंजेश राठी ने बच्चों में होने वाले न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर्स के बारे में जानकारी सांझा कि तथा विभिन्न प्रकार की न्यूरोलॉजिकल बीमारियां जैसे एपिलेप्सी , कॉर्टिकल थंब, MND, NCV तथा मिड लाइट इफेक्ट आदि के बारे में उपस्थिति गढ़मान्य जनों को जानकारी साझा की।
डॉ मंजेश राठी दिमाग, रीढ़, मॉस पेशियों , बच्चों के न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर एवं नसों के रोगों के विशेषज्ञ हैं । उन्होंने इस बारे में विस्तार से बताया
गुलेन बार सिन्ड्रोम :
1. अचानक हाथ पैरों में कमजोरी आना और बढ़ते जाना, अधिकतर शुरुआत में सुन्नपन, पैरों में, सिर में, हाथों में कभी चींटी काटना।
2. गंभीर मामले में सांस लेने मे या बोलने में कमजोरी, तीन हफ्ते में कमजोरी अधिकतम, कभी-कभी चेहरे का टेढ़ापन, कभी-कभी पेशाब भी रुक कर आना है।
वेल्स पाल्सी :
मुँह टेढ़ा व एक आँख बंद नहीं होना एक तरफ का चेहरा टेढ़ा होना मुँह से पानी बाहर आना।
R I Dr Arun Kumar Nagpal 151173860


