EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

वाराणसी मंडल के लहरतारा स्थित अधिकारी क्लब में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवस्तव संग कर्मियों ने किया योग
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 6758 32345
    21 Jun 2025 21:42 PM



वाराणसी, 21 जून,2025; 11 वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून (शनिवार) को कार्मिक विभाग के तत्वधान में वाराणसी मंडल एवं मंडल के प्रमुख स्टेशनों, प्रशिक्षण केन्द्रों तथा डीजल लॉबी में "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम के साथ योग के कार्यक्रम आयोजित किये गये । वाराणसी मंडल के लहरतारा स्थित अधिकारी क्लब में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवस्तव के नेतृत्व में शाखाधिकारियों एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ उनके परिजनों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवस्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अधिकारी क्लब के हाल में आयोजित "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" थीम के साथ-साथ मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यरत अधिकारियों, रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवार जनों ने बड़े पैमाने पर भाग लेकर कुशल योग प्रशिक्षकों की देख रेख में योगाभ्यास किया ।
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी क्लब में योग प्रशिक्षक एन के वर्मा द्वारा सूर्य नमस्कार, सर्वांगासन, हलासन, शशक आसन, शलभासन, मकरासन, धनुरासन, वज्रासन, शवासन एवं प्राणायाम के विभिन्न प्रकारों का प्रदर्शन एवं अभ्यास कराया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव, अपर मण्डल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) श्री अजय सिंह ,अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) श्री राजेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर जे चौधुरी,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) श्री राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अनुभव पाठक,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर  पंकज केशरवानी,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर  रजत प्रिय, मडंल कार्मिक अधिकारी(इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह समेत सभी वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत श्रीवास्तव ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योग अपनाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि योग से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है और व्यक्ति तनावमुक्त होकर अपने कार्यों को सम्पादित करता है । वर्तमान परिवेश में योग को आवश्यक बताते हुये उन्होंने कहा कि रेलकर्मी योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर अपने को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हुये निर्बाध रेल संचलन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। इस वर्ष योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" रखा गया है जो वसुधैव कुटुम्बकम के भाव को पूरी तरह से दर्शाता है। योग केवल व्यक्तिगत कल्याण के बारे में नहीं है; यह आंतरिक आत्म और बाहरी दुनिया के बीच संबंध को बढ़ावा देता है। योग को एक संतुलनकारी क्रिया के रूप में कल्पना करें, जो मन और शरीर में सामंजस्य स्थापित करती है, विचार को क्रिया के साथ जोड़ती है, तथा अनुशासन को व्यक्तिगत पूर्णता के साथ जोड़ती है। योग को बढ़ावा देने के लिये पूरे विश्व में 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है। योग से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। रेलवे के परिप्रेक्ष्य में संरक्षा के दृष्टिकोण से योग का महत्व और भी बढ़ जाता है। रेल संचलन से जुड़े रेलकर्मियों को नियमित योग करने से तनाव रहित होकर रेल संचालन कार्य करने में मदद मिलती है, जिसकी संरक्षित रेल संचलन में बहुत आवश्यकता है।
इसके तिरिक्त न्यू लोको कालोनी में स्थित इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक हाल में भी योगाभ्यास शिविर लगाकर रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कुशल योग प्रशिक्षकों द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत शरीर के विभिन्न अंगों को सुचारू रूप कार्यशील रखने हेतु योग के निर्धारित विभिन्न आसनों, प्राणायाम एवं प्रार्थना का अभ्यास कराया गया । वाराणसी मंडल पर योग दिवस के संपूर्ण आयोजन की व्यवस्था मंडल कार्मिक अधिकारी(इंचार्ज) श्री अभिनव कुमार सिंह द्वारा की गई ।
इसके साथ ही कर्मचारी यूनियनो एवं एसोसिएशन की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे मिनी स्टेडियम,लहरतारा में आयोजित योगाभ्यास शिविर में भारी संख्या में कॉलोनीवासी रेल कर्मियों ने भाग लिया ।
वाराणसी मंडल पर स्थित अधिकारी क्लब के अतिरिक्त जोनल ट्रेनिंग सेन्टर गाजीपुर, संयुक्त प्रशिक्षण केन्द्र/बनारस कोचिंग डिपो, डीजल लॉबी एवं कोचिंग डिपो मऊ, वाराणसी,गोरखपुर, छपरा तथा मंडल चिकित्सालय वाराणसी, डेमू शेड औड़ीहार, आर.पी.एफ. बैरेक बनारस समेत सभी आर.पी.एफ. पोस्टों, तथा प्रमुख स्टेशनों पर 11 वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग का कार्यक्रम पूरे विस्तार के साथ आयोजित हुआ । अशोक कुमार जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी



Subscriber

187476

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित