यूपी प्रयागराज। सराय ममरेज थाना क्षेत्र के हरिपुर मर्रो गांव में एक विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना सराय ममरेज थाना के हरिपुर मर्रो निवासी शौकत अली जो बीड़ी बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वही उसका बेटा मोहम्मद इमरान जो मुंबई में रहकर ओला गाड़ी चलाता था। वह 7 महीने से अपने परिवार के साथ गांव में था। कुछ माह पूर्व उसकी पत्नी ने मृतक बच्चे को जन्म दिया था। वहीं शनिवार सुबह लगभग 7:00 बजे के करीब इमरान की पत्नी रिहाना बानो उम्र 38 वर्ष जो अपने कमरे में पंखे में फांसी का फंदा बनाकर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
वही जब देर तक वह बाहर नहीं आई तो उनकी सास अलीमुन बानो कमरे के खिड़की से देखा तो उसके होश उड़ गए। वहीं शोर मचाई आसपास के परिवार के लोग इकट्ठा हुए। पुलिस को सूचना दी मौके पर थाना सराय ममरेज अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह मय फोर्स पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतिका के तीन बच्चे हुए और तीनों मृतक बच्चा पैदा हुआ। वही सूचना पर मायके पक्ष के लोग पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने समझा कर शांत कराया। मृतका के चाचा मोहम्मद अली ने सास ससुर पति नंनद के खिलाफ लिखित रूप से नामजद दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष सराय ममरेज योगेश प्रताप सिंह से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि की तहरीर के अनुसार कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
