प्रयागराज पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रयागराज पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त थरवई के कुशल नेतृत्व में गंगानगर जोन के थाना थरवई पर पंजीकृत मु0अ0सं0-160/2025 धारा-316(2)/318(4) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त 1. दिवाकर गुप्ता पुत्र मदनलाल निवासी कलन्दरपुर थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज 2. सुनील कुमार पुत्र पप्पू निवासी पूरेजीत की चकिया थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज 3. विवेक कुमार पुत्र राजकमल निवासी कलन्दरपुर थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना थरवई/एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थरवई क्षेत्रान्तर्गत बनकेशरी शनिदेव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त अभियुक्तों की निशांदेही पर मुकदमा उपरोक्त में गबन किये गये कुल 1,23,952/- रूपये बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा-317(2)/109(4)/61(2) भा0न्या0सं0 की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी और वही गिरफ्तार अभियुक्त दिवाकर उपरोक्त नें पूछताछ करने पर बताया कि मै व्यवसायी अमर केसरवानी पुत्र पुरूषोत्तमलाल केसरवानी निवासी 329 राजा का हाता थाना मुट्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज के यहां वसूली का काम करता था तथा थाना बहरिया क्षेत्रान्तर्गत करनाईपुर निवासी विपिन व हरिश्चन्द्र तथा थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत सदनगंज निवासी दिनेश से दाल का बकाया कुल 1,33952/- रूपया वसूल कर अमर केसरवानी उपरोक्त को देना था।
उक्त पैसे को गबन करने की नियत से अपने मित्र के साथ मिलकर षड़यंत्र के तहत फर्जी लूट की घटना की योजना बनायी। योजना के अनुसार मै, मुंशी ओमप्रकाश यादव पुत्र स्व0 श्यामलाल यादव निवासी अहबीपुर थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज के साथ अपनी स्कूटी से तिल्हापुर उर्फ नाहरपुर पहुंचा, जहां पहले से ही मौजूद मेरे मित्र सुनील कुमार, विवेक कुमार, मनीष विश्नकर्मा उपरोक्त द्वारा जबरदस्ती हमे रोककर हाथापायी करते हुए स्कूटी के डिग्गी मे रखे वसूली के पैसे लेकर हाईवे की तरफ चल दिये। घटना की सही प्रमाणित करने के लिए मैने 112 कन्ट्रोल रूम को सूचना दी और वही गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में 1. प्र0नि0 अरविन्द कुमार गौतम, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज 2. उ0नि0 सुखचैन तिवारी, प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज 3. उ0नि0 संजीव सिंह, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज 4. उ0नि0 सोनू कुमार, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज 5. हे0का0 रविन्द्र यादव, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज 6. हे0का0 अनुग्रह वर्मा, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज 7. हे0का0 बृजेश सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज 8. का0 मनीष त्रिपाठी, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज 9. का0 गोविन्द, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज 10. का0 हेम कुमार, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज 11. का0 विशाल सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज 12. का0 समीर प्रताप सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज 13. का0 पियूष पंकज चौहान, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज। प्रयागराज से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रदीप मिश्रा फास्ट न्यूज़ इंडिया

20250618180402541318806.mp4