EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

जितने ज्यादा बिल एक औरत खुद भरती है, उतने ही कम आकर्षक लगने लगते हैं मर्द।
  • 151173860 - ARUN KUMAR NAGPAL 1 1
    17 Jun 2025 19:30 PM



जितने ज्यादा बिल एक औरत खुद भरती है, उतने ही कम आकर्षक लगने लगते हैं मर्द।

ऐसा नहीं है कि उसे प्यार नहीं चाहिए।

ऐसा नहीं है कि वो "बहुत ज्यादा स्वतंत्र" हो गई है।

बल्कि हर बार जब वो किराया देती है, बिजली-पानी का बिल भरती है, गाड़ी की किश्त चुकाती है, राशन लाती है, और ज़िंदगी के अचानक आ जाने वाले खर्चों से जूझती है—उसे याद दिलाया जाता है कि वो सब कुछ पहले से ही अकेले संभाल रही है।

 

उसे समझ आ चुका है कि ज़िंदा रहने के लिए किसी की मदद का इंतज़ार नहीं किया जा सकता।

उसे एहसास हो गया है कि असली ताकत कभी इजाज़त नहीं माँगती।

वो मजबूर होकर नहीं, ज़रूरत के चलते खुद पर निर्भर बन चुकी है—चाहे वो चाहती थी या नहीं।

 

और जब कोई मर्द उसकी ज़िंदगी में आता है, प्यार की बातें करता है लेकिन ना कोई असली साझेदारी लाता है, ना कोई योगदान, ना नेतृत्व, ना उसके बोझ को हल्का करने की कोशिश—तो वो मर्द आशीर्वाद कम और एक और बिल ज्यादा लगने लगता है।

एक और जिम्मेदारी।

एक और थकान, उस औरत के लिए जो पहले ही अपनी सारी ऊर्जा फैला-फैला कर जूझ रही है।

 

क्योंकि एक कड़वा सच ये है:

बिना मेहनत के प्यार, एक और ज़िम्मेदारी जैसा लगता है।

बिना सहारे का अपनापन, सिर्फ खोखले शब्द लगते हैं।

और वो मर्द जो बस उसके साथ होने के फायदे उठाना चाहता है, पर उसके जीवन में कोई मूल्य नहीं जोड़ता—वो बोझ जैसा लगता है।

 

एक औरत जो अब तक सबकुछ अकेले संभालती आ रही है, वो कड़वी नहीं है।

वो थकी हुई है।

थक गई है सब कुछ करने के बाद भी मुस्कुराने की उम्मीद से।

दूसरों को संभालने, सेवा करने, खुद को पीछे रखने, और "किसी मर्द को आगे बढ़ने देने" की कोशिशों से थक चुकी है—जबकि सामने वाला खुद नहीं जानता कि उसे जाना कहाँ है।

 

वो थक चुकी है बार-बार ये साबित करने से कि सुरक्षा, स्थिरता, निरंतरता और देखभाल माँगना कोई ज़्यादा मांग नहीं है।

 

जितने ज्यादा बिल वो खुद भरती है, उतनी ही कम होती जाती है उसकी सहनशीलता उस "बेसिक" के लिए जो पहले कभी बहुत लगता था।

"मुझे तुम्हारी याद आ रही है" उसका बिजली का बिल नहीं भरता।

"क्या कर रही हो?" उसका कर्ज़ नहीं चुकाता।

"मैं मिलने आ जाऊँ?" उसकी रोज़मर्रा की टेंशन नहीं कम करता।

 

मीठे शब्द, जब उनके साथ न कोई मेहनत हो, न निवेश, न इरादा—तो वो उस औरत पर असर नहीं करते जिसने खुद को संभालना सीख लिया है।

 

और नहीं, वो किसी मर्द से "बचाए जाने" की तलाश में नहीं है।

लेकिन वो ऐसे मर्द को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी जो सिर्फ लेना जानता है।

जो उसकी बॉडी, वक्त, और एनर्जी चाहता है—but खुद कुछ नहीं देता।

जो उसकी आज़ादी को एक बहाना मानता है अपनी आलसी सोच के लिए।

जो उसकी ताकत को ये समझ बैठता है कि वो संघर्ष के रिश्ते में रहने को तैयार है।

 

जितना ज़्यादा वो अकेले करती है, उतना ही साफ होता जाता है कि वो किसी ऐसे आदमी को नहीं चाहती जो उसकी ज़िंदगी और मुश्किल बना दे।

उसे किसी ऐसे को सिखाने में दिलचस्पी नहीं है कि "साथ निभाना" क्या होता है।

उसे बार-बार ये समझाने की ज़रूरत नहीं है कि पार्टनरशिप का मतलब क्या होता है।

 

वो “बहुत ज्यादा स्वतंत्र” नहीं है।

वो “बहुत मर्द जैसी” नहीं है।

वो “प्यार करने के लिए बहुत कठिन” नहीं है।

वो बस अब एक ऐसा रिश्ता नहीं चाहती जो आशीर्वाद की बजाय बोझ बन जाए।

 

तो अगर तुम उसकी ज़िंदगी में रहना चाहते हो—तो सिर्फ बातें मत करो।

वो बनो जो सच में उसकी ज़िंदगी को आसान बनाए।

शांति लाओ।

सुरक्षा लाओ।

स्थिरता लाओ।

नेतृत्व लाओ।

कुछ ऐसा लेकर आओ जो उसकी ज़िंदगी को नरम बनाए, भारी नहीं।

 

क्योंकि अगर वो पहले से ही सबकुछ खुद कर रही है—तो सोचो, तुम उसकी ज़िंदगी में क्या जोड़ रहे हो?

 

और अगर जवाब है—कुछ भी नहीं—तो हैरान मत होना अगर वो तुम्हारे कॉल्स का जवाब देना बंद कर दे, तुम्हें इग्नोर करने लगे, और ये दिखावा भी ना करे कि उसे तुम्हारी ज़रूरत है—सिर्फ इसलिए कि लोग कहें “उसके पास कोई है।”

 

एक औरत जो बिना मदद के जीना सीख चुकी है—उसे और कोई बोझ नहीं चाहिए।

उसे एक पार्टनर चाहिए।

एक साथी।

एक ऐसा मर्द जिसकी मौजूदगी वाकई ज़िंदगी को हल्का कर दे।

 

क्योंकि जितना ज़्यादा वो खुद के लिए करती है, उतना ही उसे ये समझ आता है:

सिर्फ प्यार काफी नहीं होता।

सिर्फ शब्द काफी नहीं होते।

सिर्फ नीयत काफी नहीं होती।

अगर तुम उसका बोझ हल्का नहीं कर सकते—तो वो अकेले रहना बेहतर समझती है।

 

#प्यार #प्यार #प्यार



Subscriber

187466

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित