फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। ब्लॉक आसपुर देवसरा के ढकवा बाजार नेशनल हाईवे पर कल लगभग 5:30 बजे एक जानवर के द्वारा एक्सीडेंट हुआमहिला का नाम विद्यावती उम्र 50 साल है अपने पति के साथ बाइक पर बैठ कर जा रही थी तभी सामने से अचानक एक जानवर आ गया और गाड़ी जानवर से टकरा गई बाइक सवार मौके पर ही गिर गए जिनको गंभीर रूप से चोटे आ गई वहीं रोड पर खड़े राहगीर ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाया वहीं तुरंत ही गाड़ी संख्या यूपी 32 बिजी 9590 मूव हुई और सीन पर पहुंचकर उन्होंने पेशेंट को एंबुलेंस के अंदर शिफ्ट किया और 108 की आरसीपी पर कॉल करके पेशेंट का फर्स्ट ऐड करते हुए सीएससी पी पी कमायचा सुल्तानपुर में सुरक्षित भर्ती कराया इसकी सराहना वहां पर उपस्थित डॉक्टरों ने किया। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
