फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में पिछले बारह दिनों से भर्ती लावारिस युवक के परिजनों का कोई सुराग नहीं लगा। युवक दो जून को अस्पताल में भर्ती हुआ है। वह अपना नाम सुमित दुबे, पिता का नाम उमानंद, माता नीलम, भाई अमित,मामा सत्यम और नाना का नाम शंभू नाथ बता रहा है। जो दवा का काम करते हैं। पता पूछने पर केवल कटरा बता पा रहा है। मेडिकल कॉलेज के डाक्टर मनोज खत्री ने बताया कि युवक मंदबुद्धि लग रहा है। ज्यादा कुछ बता नहीं पा रहा है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
