फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। देश ने 12 जून की दोपहर वह मंजर देखा जिसे भूल पाना असंभव है। अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस भयावह हादसे में 242 लोगों की जान जाने की आशंका है। पूरा देश शोक में डूबा है और हर आंख नम है। प्रतापगढ़ सदर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र मौर्य ने इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा ऐसा घाव छोड़ गया है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। विमान में सवार अनगिनत सपनों का यूं टूट जाना पूरे राष्ट्र के लिए एक गहरी पीड़ा है। विधायक श्री मौर्य ने हादसे में जान गंवाने वाले सभी यात्रियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। यह सिर्फ उनके परिवारों की नहीं, हम सबकी क्षति है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए केंद्र और राज्य सरकार से अपील की कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए।उन्होंने यह भी कहा कि इस हृदयविदारक हादसे की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच पारदर्शी एवं निष्पक्ष होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। उन्होंने कहा कि हम भले ही पीड़ित परिवारों का दुःख पूरी तरह साझा नहीं कर सकते, लेकिन इस कठिन घड़ी में हम सब उनके साथ खड़े हैं। विधायक श्री मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहत दलों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें त्वरित और संवेदनशील बताया। उन्होंने कहा कि देश एकजुट होकर इस आपदा से उबरने में जरूर सफल होगा, लेकिन यह क्षति कभी भुलाई नहीं जा सकेगी। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
