फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड। गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में राजस्थान के 11 लोग सवार थे। विमान में सवार एक ही परिवार के पांच लोग बांसवाड़ा के रहने वाले थे। वहीं, मार्बल कारोबारी के बेटा-बेटी समेत चार लोग उदयपुर, एक बालोतरा और एक बीकानेर के रहने वाले थे। विमान हादसे में सभी की मौत हो गई है। उनके घरों में मामत पसर गया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने परिजनों से बात कर उन्हें ढांढस बधाया हैं।
बांसवाड़ा के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
जानकारी के अुनसार, भीषण हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया के विमान से बांसवाड़ा की रातीतलाई कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर जेपी जोशी के बेटे प्रतीक, बहू डॉ कौमी और तीन बच्चे मिराया, नकुल और प्रद्युत लंदन जा रहे थे। हादसे में तीनों की मौत हो गई।
उदयपुर के मार्बल करोबारी के बेटा-बेटी समेत चार की मौत
उदयपुर के मावली में रहने वाले प्रकाश मेनारिया पुत्र नारायण मेनारिया (48) और वर्दी चंद पुत्र नारायण लाल (54) निवासी वल्लभनगर भी फ्लाइट में सवार थे। दोनों पेशे से शेफ थे और साथ में यात्रा कर रहे थे। इसके अलावा उदयपुर के सहेली नगर में रहने वाले मार्बल कारोबारी संजीव मोदी के बेटे शुभ मोदी (25) और बेटी शगुन मोदी (22) भी इसी फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। दोनों भाई बहन लंदन घूमने जा रहे थे। दोनों ने एमबीए किया था और अपने पिता का बिजनेस संभाल रहे थे। हादसे में सभी की मौत हो गई।
बालोतरा की खुशबू की मौत, जनवरी में हुई थी शादी
बालोतरा की रहने वाली खुशबू राजपूतोहित पुत्री मदनसिंह राजपुरोहित भी सवार थी। जनवरी 2025 में खुशबू की शादी मनफूल सिंह निवासी खाराबेरा लूणी जोधपुर के साथ हुई थी। गांव से पिता मदनसिंह और चचेरे भाई खुशबू को अहमदाबाद एयरपोर्ट छोड़ने के लिए आए थे। वापस लौटते समय उन्हें हादसे की जानकारी मिली।
पूर्व विधायक के कारोबारी दोहिते की मौत
एयर इंडिया के क्रैश हुए प्लने में बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक किशनाराम नाई के दोहिते अभिनव परिहार पुत्र शिव परिहार भी सफर कर रहे थे। अभिनव लंदन में बिजनेस करते थे। हादसे में उनकी भी मौत हो गई है।
सीएम ने परिजनों ने की बात, जताया दुख
हादसे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुभ और शगुन के परिजनों के अलावा हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार वालों से फोन पर बात की। सीएम शर्मा ने दुख जताते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया और किसी भी प्रकार के सहयोग की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार आपके साथ है। शाहनूर अली 151045804


पिता के साथ खुशबू।