खनन एवं पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार ने गुरुवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान सीईटी, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र और सरल पोर्टल बंद होने की समस्या पर बयान दिया। उन्होंने युवाओं को आश्वासन दिया कि इन मुद्दों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी से दोबारा चर्चा की जाएगी। मंत्री ने कहा कि कोई भी युवा परीक्षा देने से वंचित नहीं होगा।
मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा में रिहायशी प्रमाण पत्र न बनने और सरल पोर्टल बंद होने की समस्या मुख्यमंत्री के संज्ञान में है। फिर भी एक बार दोबारा मुख्यमंत्री से इस समस्या के समाधान पर बातचीत की जाएगी।
28 मई से शुरू हुए थे आवेदन
हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 मई से शुरू हो चुकी है, लेकिन सरल पोर्टल के ठप होने और रिहायशी प्रमाण पत्र न बनने के कारण छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
12 जून है आवेदन की अंतिम तिथि
सीईटी 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून 2025 (रात 11:59 बजे तक) निर्धारित की है, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून 2025 (शाम 6 बजे तक) है। हालांकि, सरल पोर्टल के बार-बार क्रैश होने और सर्वर की व्यस्तता के कारण छात्रों को जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज बनाने में कठिनाई हो रही है। कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की है।