फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। 12 जून 2025 को कासगंज के नदरई गेट स्थित 'रोशन लाल बिजली वाले' नामक दुकान पर जानलेवा हमला हुआ है। दुकान मालिक अभिषेक माहेश्वरी ने 20-25 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। हमलावरों ने अभिषेक और उनके दो कर्मचारियों को धारदार हथियारों से गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमले का विवरण:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार 12 जून 2025 को सुबह करीब 10:05 बजे अभिषेक माहेश्वरी अपनी दुकान पर मौजूद थे, तभी 20 से 25 अज्ञात व्यक्ति अचानक दुकान में घुस आए। इन हमलावरों के पास अवैध तमंचे, चाकू, धारदार हथियार, हॉकी और डंडे थे।
अभिषेक माहेश्वरी के अनुसार, हमलावरों ने दुकान में घुसते ही पंखा बदलने की बात कही। जब अभिषेक ने विनम्रतापूर्वक पंखुड़ी बदलने की बात कही, तो वे लोग अचानक क्रोधित हो गए। इसके बाद उन्होंने अभिषेक और उनके कर्मचारियों, नीरज पुत्र जयप्रकाश, निवासी रेलवे रोड, साहबवाला पेच और आसिफ उर्फ छोटू पुत्र सलीम, निवासी बद्दूनगर पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। हमलावरों ने धारदार और नुकीले हथियारों से तीनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। इस घटना से अभिषेक माहेश्वरी और उनके स्टाफ को जान का खतरा है। साथ ही, दिन दहाड़े बाजार में हुई इस वारदात से इलाके में भय और दहशत का माहौल बन गया है।
न्याय की मांग:
अभिषेक माहेश्वरी ने पुलिस प्रशासन से इस गंभीर घटना की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ उपयुक्त धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि उन्हें और उनके परिवार को न्याय मिल सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222



