यूपी, गोरखपुर, कुसम्ही बाजार l कुसम्ही परिसर दुर्गा मंदिर के समीप सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पहले यहां के स्थानीय सैकड़ों की संख्या में महिला व कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकला , कलश शोभा यात्रा को कुसम्ही के दुर्गा मंदिर परिसर से निकल कर चौराहे के काली माता के मंदिर, प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर, राम जानकी मंदिर के मुख्य मार्ग होते पुनः श्रीमद् भागवत कथा परिसर में लाकर स्थापित किए। देखे कुसम्ही बाजार से जसवीर मोदनवाल 151167985
20250612153602141317031.mp4
