पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारावांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में,श्रीमान् पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे,श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियांके कुशल नेतृत्व मे थाना लोहतापुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना परमु0अ0सं0-124/2025 धारा 69 बी0एन0एस0 थाना लोहता कमि0 वाराणसीसे संबंधित नामजदवांछित अभियुक्त कल्लू उर्फ शकील अहमद पुत्र जुम्मन निवासी कोटवां थाना लोहता कमि0 वाराणसीको आजदिनांक-11.06.2025 को समय करीब 11.30 बजे लोहता रेलवे स्टेशन के पास लोहता कमि0 वाराणसी सेगिरफ्तार कर लिया गया । उक्तसम्बन्ध में थानालोहतापुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का विवरण-दिनांक19.05.2025 को वादिनी मुकदमा/प्रार्थिनी ने विपक्षी कल्लू उर्फ शकील अहमद उपरोक्त द्वारा वादिनी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर पिछले 03 वर्षों से जबरदस्ती दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना लोहता परसुसंगत धाराओं में मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।जिसकी विवेचना व0उ0नि0 सुफियान खान द्वारा संपादित की जा रही है ।
