वाराणसी 11 जून,2025: खेल के विकास के लिये प्रतिबद्ध पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अलग -अलग खेल में अपनी पहचान बनाये हुए हैं । इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे की वाराणसी मंडल हाँकी टीम ने 17 वीं ओलम्पियन विवेक सिंह रात्रीकालीन सेवेन ए साइड अखिल भारतीय हाँकी प्रतियोगिता जो 02 जून से 08 जून 2025 तक मिनी स्टेडियम शिवपुर वाराणसी में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की टीम फाइनल मुकाबले में विवेक एकेडमी से कड़े संघर्ष में ट्राईबेकर में 5-4 से पराजित हो गई। इस कारण पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की टीम को उक्त प्रतियोगिता में उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने मंडल के हाँकी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और विवेक एकेडमी की टीम को कड़ी टक्कर देने के लिए शाबासी दी तथा अपने कार्यालय में बुलाकर खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि आप लोग इस खेल में अच्छा प्रर्दशन किया साथ ही और मेहनत की जरुरत है जिससे आप विजेता घोषित हो सके इस लिए मैं पूरी हांकी टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ । इस अवसर पर सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अभिषेक कुमार,हांकी कोच श्री सतीश कुमार सिंह सहित हॉकी टीम के सभी खिलाड़ी उपस्थित थे। अशोक कुमार जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी
