यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर काम करने वाले शेल्समैन कि मिथिलेश जैसवाल की अज्ञात कारणों से मौत हो गई मौत के बाद शव मध्यप्रदेश के चित्रकूट जिले में पहुँचता है तो हड़कंप मच जाता है। जैसे कि शव को बाहर निकालते है तो सिर के पीछे से खून और चहरे पर चोट के निशान दिखाई देते है, जिसके बाद परिजन फिर शव को जौनपुर जिले के खुटहन थाने पर लाते है और पुलिस से पोस्टमार्टम कराने की मांग करते है। जिसके बाद पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की जानकारी हो पाएगी।
खुटहन से रिपोर्टिंग इंचार्ज शिवसेन्द्र यादव की रिपोर्ट
20250611154853685786125.mp4
20250611155456847653208.mp4
