गुजरात हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है गुजरात नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं गुजरात प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है गुजरात अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है गुजरात गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है गुजरात विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था गुजरात हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है गुजरात हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे गुजरात विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया गुजरात गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर गुजरात 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे गुजरात अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त गुजरात टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी
EPaper LogIn
गुजरात - हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है     गुजरात - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं     गुजरात - प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है     गुजरात - अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है     गुजरात - गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है     गुजरात - विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था     गुजरात - हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है     गुजरात - हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे     गुजरात - विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया     गुजरात - गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर     गुजरात - 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे     गुजरात - अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त     गुजरात - टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

रोक के लिए पिता बलकाैर सिंह ने कोर्ट में लगाई गुहार, कहा-केस प्रभावित होगा
  • 151000002 - RASHMI TRIPATHI 0 0
    10 Jun 2025 18:21 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया  

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने बेटे पर एक निजी चैनल द्वारा डाॅक्यूमेंट्री फिल्म बनाने पर रोक की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर की है। मामले की अगली सुनवाई 12 जून को होगी। वहीं, अदालत ने इस मामले को लेकर उक्त चैनल के तीन अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं।
इससे पहले बलकौर सिंह मूसेवाला ने महाराष्ट्र और जुहू पुलिस को पत्र लिखकर फिल्म पर रोक लगाने और चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उनका कहना है कि फिल्म निर्माताओं ने उनसे इजाजत नहीं ली है। उन्हें डर है कि इससे अदालत में चल रहा मूसेवाला का केस प्रभावित होगा। बलकौर सिंह ने उक्त चैनल प्रबंधन के खिलाफ डीजीपी महाराष्ट्र को शिकायत देने के बाद मानसा अदालत में याचिका दायर की है। उन्होंने कहा कि यह डाॅक्यूमेंट्री फिल्म नहीं बननी चाहिए थी। इस बीच चैनल की ओर से फिल्म को लेकर रखे गए कार्यक्रम को भी 10 दिन के लिए टाल दिया गया है। मानसा के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजिंदर नागपाल की अदालत में याचिका दायर कर बलकौर सिंह मांग की है कि इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए।
पत्रकारों से बातचीत में बलकौर सिंह ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला को न्याय मिलने के बाद ऐसी फिल्में बनाने पर विचार किया जाएगा। इससे पहले ऐसी फिल्में नहीं बनाई जानी चाहिए। यह फिल्में सिद्धू मूसेवाला के नाम और करियर से खुद को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई हैं, लेकिन कोई नहीं जानता कि इससे उन्हें क्या नुकसान हो रहा है। इसलिए उन्होंने अदालत में याचिका दायर कर अदालत के माध्यम से इस डाॅक्यूमेंट्री पर रोक लगाने की मांग की है।

 



Subscriber

187327

No. of Visitors

FastMail

गुजरात - हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है     गुजरात - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं     गुजरात - प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है     गुजरात - अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है     गुजरात - गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है     गुजरात - विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था     गुजरात - हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है     गुजरात - हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे     गुजरात - विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया     गुजरात - गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर     गुजरात - 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे     गुजरात - अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त     गुजरात - टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी