गुजरात हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है गुजरात नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं गुजरात प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है गुजरात अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है गुजरात गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है गुजरात विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था गुजरात हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है गुजरात हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे गुजरात विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया गुजरात गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर गुजरात 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे गुजरात अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त गुजरात टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी
EPaper LogIn
गुजरात - हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है     गुजरात - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं     गुजरात - प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है     गुजरात - अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है     गुजरात - गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है     गुजरात - विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था     गुजरात - हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है     गुजरात - हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे     गुजरात - विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया     गुजरात - गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर     गुजरात - 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे     गुजरात - अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त     गुजरात - टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

चाकू से गोदकर की हत्या, फिर पिता-पुत्र भाग गए उत्तराखंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 151000002 - RASHMI TRIPATHI 0 0
    10 Jun 2025 18:21 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 

मतलौडा थाना क्षेत्र के छिछड़ाना गांव में तीन दिन पहले चाकू से गोदकर युवक की हत्या के मामले में आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी सुभाष ने बताया कि उसके भाई रामचंद्र ने पंचायत में जमीन देने से इंकार कर दिया था। जिससे गुस्से में आकर वह पंचायत छोड़कर घर आ गए और हत्या की साजिश रची थी। इसके बाद पूर्व सरपंच और रिश्तेदारों के कहने पर दोबारा पंचायत में पहुंचे और योजना के तहत सुनील की हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों उत्तराखंड भाग गए थे।
आठ जून को दर्ज हुआ था मामला
छिछड़ाना गांव के रामचंद्र ने आठ जून को मतलौडा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। रामचंद्र का कहना था कि उसने अपने सबसे छोटे भाई सुभाष के साथ मिलकर 35 साल पहले सात एकड़ जमीन खरीदी थी। बंटवारे में वह जमीन उसके हिस्से में आ गई थी। जिसके बदले इतनी ही पुश्तैनी जमीन उसने अपने भाई सुभाष को दी थी। अब सुभाष उस जमीन में भी हिस्सा मांग रहा था। इसी बात के लिए रविवार को गांव में पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के सुभाष और उसके बेटे जगपाल ने चाकू से उसके बेटे सुनील और अनिल पर हमला कर दिया था। जिसमें सुनील की मौत हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच सीआईए-1 की टीम को सौंपी थी।
कोर्ट ने दिया चार दिन का पुलिस रिमांड
सीआईए-1 प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को सीआईए-1 की टीम ने रिफाइनरी मोड़ से आरोपी सुभाष और जगपाल उर्फ रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रामचंद्र ने जमीन देने से इंकार किया तो वह गुस्से में पंचायत छोड़कर घर आ गए थे। घर पहुंचकर उन्होंने वारदात की साजिश रची। जगपाल ने चाकू छुपा लिया। जब पूर्व सरपंच बुद्दू व उनके जीजा कंवरभान उन्हें बुलाने के लिए गए थे। दोनों योजना के तहत पंचायत में पहुंचे और सुनील व अनिल पर हमला कर दिया था। जिसमें सुनील की मौत हो गई थी। मंगलवार को दोनों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड पर लेकर आरोपियों से चाकू बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।

 



Subscriber

187327

No. of Visitors

FastMail

गुजरात - हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है     गुजरात - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं     गुजरात - प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है     गुजरात - अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है     गुजरात - गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है     गुजरात - विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था     गुजरात - हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है     गुजरात - हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे     गुजरात - विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया     गुजरात - गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर     गुजरात - 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे     गुजरात - अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त     गुजरात - टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी