गुजरात हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है गुजरात नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं गुजरात प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है गुजरात अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है गुजरात गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है गुजरात विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था गुजरात हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है गुजरात हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे गुजरात विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया गुजरात गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर गुजरात 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे गुजरात अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त गुजरात टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी
EPaper LogIn
गुजरात - हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है     गुजरात - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं     गुजरात - प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है     गुजरात - अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है     गुजरात - गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है     गुजरात - विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था     गुजरात - हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है     गुजरात - हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे     गुजरात - विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया     गुजरात - गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर     गुजरात - 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे     गुजरात - अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त     गुजरात - टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

वाराणसी विकास प्राधिकरण की 133वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, गंजरी स्टेडियम के पास अर्बन टाउनशिप परियोजना को स्वीकृति
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 1 1
    10 Jun 2025 17:39 PM



वाराणसी विकास प्राधिकरण की 133वीं बोर्ड बैठक में गंजरी स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप अर्बन टाउनशिप परियोजना को मंज़ूरी दी गई। साथ ही, नवीन रिकॉर्ड रूम, VDA Citizen App और Complaint Management System (CMS) Portal का लोकार्पण भी किया गया।

दिनांक 09/06/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण की 133 वीं बोर्ड बैठक आयुक्त, वाराणसी मण्डल / अध्यक्ष, वा.वि.प्रा. की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष आयुक्त एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, बोर्ड के नामित सदस्यगण प्रदीप अग्रहरी, अम्बरीष सिंह (भोला), साधना वेदांती को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया l जिसके उपरांत बोर्ड के समक्ष प्रस्तावों का प्रस्तुतीकरण तथा बैठक का संचालन सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया l सचिव द्वारा विस्तार से चर्चा करते हुए विगत बैठकों में लिये गये निर्णयों के अनुपालन आख्या , प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति आख्या तथा नये प्रस्तावों के संदर्भ में विस्तार से बोर्ड को अवगत कराया गया l

प्राधिकरण बोर्ड बैठक से पूर्व वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 80,000 फाइलों की क्षमता वाले नवीन रिकॉर्ड रूम का लोकार्पण किया गया , जिसकी लागत ₹36 लाख रही। इस विस्तार के साथ अब कुल रिकॉर्ड संग्रहण क्षमता 2,55,266 फाइलों की हो गई है। वर्ष 2005 तक की फाइलों को स्कैन कर डिजिटल रूप में संरक्षित किया जा चुका है। अब 2005 के बाद की फाईलों को बारकोडिंग/ स्कैनिंग कराते हुए आधुनिक सुविधा से युक्त नवीन रिकॉर्ड रूम में सुरक्षित रखी जाएंगी।

प्राधिकरण बोर्ड सदस्यों द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण के Citizen App और Complaint Management System Portal (CMS) का लोकार्पण किया गया। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक सरल और सहज मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म शुरू किया गया है, जिसके ज़रिए अब कोई भी नागरिक कुछ ही टैप में अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है — कहीं से भी, कभी भी।

महत्वपूर्ण नवीन प्रस्ताव
बोर्ड के अनुमोदनार्थ प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये जिन्हें बोर्ड सदस्यों द्वारा अनेक बहुमूल्य सुझावों के साथ स्वीकृति / प्रस्तावित कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान किये गये, जिनमें मुख्य प्रस्ताव निम्नवत है :-

जनपद-वाराणसी में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निकट अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ग्राम-गंजारी, परगना-कसवार राजा, तहसील-राजातालाब, जनपद-वाराणसी में नई अर्बन टाउनशिप परियोजना विकसित किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी l

जनपद वाराणसी में ट्रांसपोर्ट नगर योजना व राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (NH-2) के मध्य मुख्य सम्पर्क मार्ग के निर्माण एवं ट्रांसपोर्ट नगर में प्रवेश हेतु आ0नं0 143मि., 144 व 145मि. को क्रय किये जाने हेतु प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी l

वाराणसी विकास प्राधिकरण के निर्माण परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु DPR/Design/Drawing/PMC(Project Management & construction Supervision)/ TPQSC (Third Party Quality Surveillance Consultant) के लिये विशेषज्ञ एजेन्सी के रूप में राइट्स लिमिटेड को अनुबन्धित करने का प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी l

क्षेत्र में 'कार्यरत चतुर्थ श्रेणी नियमित कार्मिकों' एवं 'आउटसोर्सिंग के माध्यम से प्राधिकरण के विकास क्षेत्र के अन्तर्गत तैनात कार्मिकों को पहचान हेतु ड्रेस / वर्दी दिये जाने का प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी l

भारत सरकार की Scheme for Special Assistance to State for Capital Investment 2024-25 की गाइड-लाइन्स में वर्णित रिफार्म्स को लागू कराये जाने हेतु भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 (यथा संशोधित) के प्रस्तर-3.5.1 प्रस्तर-3.4.4 एवं प्रस्तर-1.2 में संशोधन के सम्बन्ध में प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी l

बेसमेण्ट के अन्तर्गत शौचालय अनुमन्य किये जाने तथा मूल बेसमेन्ट की भॉति एक्सटेन्डेड बेसमेन्ट में भी समान तरह का प्रयोजन (वाणिज्यिक एवं कार्यालय) अनुमन्य किये जाने हेतु प्रभावी भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 (यथा संशोधित-2023) के अध्याय-3.9 में संशोधन के सम्बन्ध में प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी l

वाराणसी विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में आवासीय भवनों / भूखण्डों व व्यावसायिक सम्पत्तियों को प्राधिकरण से अनुमति प्राप्त किये बिना आवण्टी द्वारा किसी अन्य को विक्रय / हस्तान्तरित किये जाने की दशा में आरोपित किये जाने वाले अर्थदण्ड के सम्बन्ध में प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी l

आराजी नं0-787/3, रकबा 0.125 हे०, ग्राम/मौजा-सिसवा, परगना-कोलअसला, तहसील-पिण्डरा, वाराणसी का भू-उपयोग वाराणसी महायोजना नगर-2031 (पुनरीक्षित) में "कृषि" से "मिश्रित" में परिवर्तन किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी l

आराजी संख्या-44 व 55, मौजा-भटौली, परगना अठगाँवा, तहसील-पिण्डरा, वार्ड-शिवपुर, वाराणसी के अन्तर्गत "नर्सिंग ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट के मानचित्र को प्राधिकरण बोर्ड से स्वीकृति हेतु अनुमति प्राप्त किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी l


बैठक में वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड के नामित सदस्यगण प्रदीप अग्रहरी, अम्बरीष सिंह (भोला), साधना वेदांती, प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष आयुक्त एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग एवं अन्य बोर्ड सदस्यों / प्रतिनिधियों तथा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष  एवं बोर्ड सदस्य द्वारा अनेक बहुमूल्य निर्देश एवं सुझाव प्रदान किये गए। अंत में सभी उपाध्यक्ष द्वारा उपस्थित सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ बैठक समाप्त की गई।



Subscriber

187327

No. of Visitors

FastMail

गुजरात - हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है     गुजरात - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं     गुजरात - प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है     गुजरात - अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है     गुजरात - गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है     गुजरात - विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था     गुजरात - हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है     गुजरात - हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे     गुजरात - विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया     गुजरात - गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर     गुजरात - 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे     गुजरात - अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त     गुजरात - टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी