सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0210/2025 धारा 303(2),317(2) बी0एन0एस0 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धितअभियुक्त शनि विश्वकर्मा पुत्र स्व0 जयप्रकाश विश्वकर्मा निवासी ग्राम धन्नीपुर थाना लोहता जिला वाराणसी, हाल पता शिवपुरवा थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष को अमूल डेयरी के पास पार्क थाना क्षेत्र सिगरा से दिनांक 10/06/2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। आवेदक द्वारा सूचना दिया गया कि दिनाक 08/06/25 को अपनी स्कूटी एक्टीवा वाहन सख्या UP 65 BP 8095 से IP माल सिगरा घूमने आया था तथा अपनी स्कूटी IP माल के बाहर खड़ी करके माल के अन्दर रात 10:23 में गया तथा समय करीब 11:20 बजे रात में बाहर निकला तो मेरी स्कूटी गायब थी मैने इधर-उधर बहुत ढूढा परन्तु मेरी स्कूटी नहीं मिली मेरी स्कूटी किसी ने चोरी कर ली है जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मुकदमा दर्ज कराया है।
जिसके बाद शनि विश्वकर्मा पुत्र स्व0 जय प्रकाश विश्वकर्मा निवासी ग्राम धन्नीपुर थाना लोहता जिला वाराणसी, हाल पता शिवपुरवा थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष को एक स्कूटी वाहन संख्या UP 65 BP 8095 रंग सफेद के साथ गिरफ्तार कीया गया।
