पुलिस आयुक्त वाराणसी के धोखाधड़ी/चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-240/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बढ़ोत्तरी धारा 317(2),317(4),317(5) बी0एन0एस0 थाना चोलापुर कमि0 वाराणसीसे संबंधित वांछित अभियुक्त अजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी ग्राम हाजीपुर थाना चोलापुर वाराणसीको को दिनांक-10.06.2025 को समय करीब 02.35 बजे देईपुर गड़सरा लिंक रोड पर गड़सरा थाना चोलापुर कमि0 वाराणसी सेगिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से व निशानदेही पर चोरी की कुल 11 अदद मोटरसाइकिलें बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक-06.06.2025 को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने अज्ञात चोर द्वारा वादी के पुत्र के नाम की मोटरसाईकल सं0-UP 65 CN 1878 चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना चोलापुर में मु0अ0सं0-0240/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना वरि0उ0नि0 जगदीश सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।
अभियुक्त अजय कुमार विश्वकर्मा ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं बाइक का मिस्त्री हूँ और धरसौना नहर के पास मेरी बाइक रिपेयर का सर्विस सेन्टर है। यह बाइक जो मैं चला रहा था वह चोरी की है, जिसे मैंने व मेरे अन्य 02 साथियों ने मिलकर गोला के पास से चुराया था और इसी प्रकार सभी मोटर साइकिलें जिसमें कई पुरानी भी है इनको मेरे साथियों ने मुझे चोरी करके लाकर दिया था, जिसे मैंने अपने सर्विस सेन्टर पर छिपा कर रखा हुआ था । धीरे-धीरे करके उनके इंजन, टंकी व इस्तेमाल में आने वाले अन्य हिस्से को निकाल कर अलग-अलग करके बेचा दिया था। मेरी बाइक रिपेयरिंग की दुकान होने की वजह से लोग मुझपर शक नहीं करते थे और बड़ी आसानी से चोरी की मोटर साइकिलों के अलग-अलग हिस्से भी बिक जाते थे जिसका पैसा हम तीनों लोग आपस में बाँट लेते थे।
चोरी की कुल 11 अदद मोटर साइकिल बरामद ।
1. स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट,चेसिस नम्बर MBLHA10CGGHLG0856
2. हीरो एचएफ डीलक्स UP65CP8835 (इंजन व पिछला पहिया नहीं है)
3.हीरो होण्डा सीडी-100 रजि0 नम्बर-UP 65 AA 1086 (चेसिस नम्बर पढ़ने योग्य नहीं)
4. हीरो सीडी डीलक्स रजि0 नम्बर-UP 62 A 3178,चेसिस नम्बर 477748 इंजन नम्बर 503769
5. हीरो होण्डा स्पलेण्डर UP 65 U 4666,चेसिस नम्बर 26388 (वाहन में इंजन व आगे का पहिया नहीं है)
6. होण्डा सीबी साइन UP 65 CK 9664,चेसिस नम्बर ME4JC651BG7309552
7. टीवीएस अपाचे (बिना नम्बर प्लेट की) चेसिस नम्बर MD634KE67G2C16965
8. हीरो एचएफ डीलक्स UP 65 DZ 9612,चेसिस नम्बर MBLHAW105LHB01187
9. यामहा क्रक्स रजि0 नम्बर UP 53 Q 0404,चेसिस नम्बर 02B5KA091453 (इंजन,टंकी व सीट नहीं)
10. बजाज एक्सीडी 125 (बिना नम्बर प्लेट,चेसिस नम्बर पढ़ने योग्य नहीं है)
11. हीरो सुपर सप्लेण्डर (बिना नम्बर प्लेट) चेसिस नम्बर MBLJAR036J9H71417
