पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मेअपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मा0 न्यायालय अतिरिक्त न्यायालय जनपद वाराणसी द्वारा जारी मु0नं0- 543/2022 मो0 जाहिर बनाम राज एण्ड दीप कैटर्रस धारा 138 एनआई एक्ट थाना कैण्ट, वाराणसी से सम्बन्धित वारण्टी अभि0 कुलदीप सिंह प्रोपराइटर राज एण्ड दीप कैटरर्स निवासी मकान नं0- एन 14/27-के-3 आशुतोष नगर कालोनी सरायनन्दन खोजवा, थाना भेलूपुर, कमि0 वाराणसी उम्र 52 वर्षदिनांक 10.06.2025 को उनके पते (घर) से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
