फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड उधम सिंह नगर दिनेशपुर/गूलरभोज । बीते दिनों सात साल की बच्ची की डूबकर मौत हो गई थी। इसमें मृतक बच्ची के डूबने का कारण पता लगाने के लिए पीड़ित परिवार ने मौके पर स्विमिंग पूल में पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखी। इसमें बच्ची की डूबने की फुटेज उनको नहीं मिली। इससे आक्रोशित परिजनों ने गदरपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। बीते चार जून को मां के साथ स्विमिंग पुल दिनेशपुर वार्ड तीन निवासी आक्षी वाला अपनी बड़ी बहन दिव्या वाला के साथ नहाने गई थी। जहां बच्ची की पैर फिसलने से स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई थी। मृतक बच्ची की मां ने गदरपुर थाने में तहरीर देकर स्विमिंग पूल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। वहीं जिला पर्यटन अधिकारी से भी मृतक बच्ची की मां आरती वाला ने स्विमिंग पूल संचालक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है। अरुण कुमार नागपाल 151173860
