सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (1) के अंतर्गत माननीय लोक सूचना अधिकारी जनरल डाक घर, भोपाल को प्रार्थी द्वारा पत्र प्रेषित कर लेख किया जाता है, कि मध्य प्रदेश के डाक घरों में जीडीएस की वैकेंसी में जो विगत 3 वर्षों में पद भरे गए हैं, बिहार बोर्ड, बिहार ओपन बोर्ड, बिहार संस्कृत बोर्ड की तरफ से एवं उत्तर प्रदेश बोर्ड, उत्तर प्रदेश ओपन बोर्ड, मध्य प्रदेश भोज, मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड की ओर से जो अंकसूची डाक विभाग में भर्ती हेतु उपलब्ध करायी गयीं हैं, उनके प्राप्त अंक 100 में से 100 प्रतिशत व 99 एवं 98 प्रतिशत दर्शित है, इनकी सूचना प्रार्थी को उपलब्ध करायी जावे।
तत्संबंध में सूचित किया जाता है, कि विगत 3 वर्षों में भर्ती समस्त मध्य प्रदेश के आवेदकों की हिंदी डॉक्यूमेंट को जॉच कर जल्दी से जल्दी कोई निर्णय लिया जाए।अतः विगत 3 वर्षों में बिहार बोर्ड एवं उत्तर प्रदेश बोर्ड की अंक सूची के माध्यम से भरे गए डाक विभाग के पदस्थ आवेदकों की जानकारी सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (1) तहत प्रार्थी को एक प्रति में उपलब्ध करायी जावे। राकेश चतुर्वेदी गफर चौराहा जबलपुर मध्य प्रद्देश 9926514034
