फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज l कोतवाली क्षेत्र के नदरई गेट इलाके में रविवार शाम चोरी की वारदात सामने आई है।हाथरस निवासी किराना व्यापारी कैलाश चंद्र वाष्र्णेय का तीन लाख रुपये नकदी से भरा बैग अज्ञात चोर चोरी करके ले गए।यह घटना व्यापारी गज्जू की दुकान के पास उस समय चौरी हुआ, जब कैलाश चंद्र कुछ जरूरी सामान लेने दुकान पर रुके थे।चोरी की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली l जिससे चोरों की पहचान करने में मदद मिल सके।पीड़ित व्यापारी का कहना है कि वह कुछ देर के लिए दुकान के पास रुक कर पानी पीने गए थे।इसी दौरान चोर ने बैग पर हाथ साफ कर दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है।वहीं स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है, और उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किए जाने की मांग की है। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
