उत्तराखंड उधम सिंह नगर
दिनेशपुर : रैंप वन चौकी मटकोटा क्षेत्र मे ड्यूटीरत वन वाचर से मारपीट करने व वन चौकी में आगजनी करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दूसरे फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया। थाना क्षेत्र अंतर्गत मटकोटा रैंप वन चौकी में ड्यूटीरत वन वाचर अनिल पाठक पुत्र स्व दुर्गा दत्त पाठक निवासी कोपा गूलरभोज (गदरपुर) द्वारा थाने में दी तहरीर में दीपक सिंह निवासी तिलपुरी नंबर - 1 व विक्रम सिंह निवासी चक्कीमोड़ दिनेशपुर एवं एक अन्य व्यक्ति पर गाली गलौज कर मारपीट करने व रैंप वन चौकी में आगजनी करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए धारा-326 (ई)/115/352 बीएनएस में पंजीकृत किया। विवेचना उप निरीक्षक गिरीश चंद्र पंत के सुपुर्द की गई। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त विक्रम सिह को शनिवार रात्रि में गिरफ्तार कर लिया है। फरार अभियुक्त दीपक सिंह निवासी तिलपुरी नंबर-1 की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
रिपोर्टिंग इंचार्ज अरुण कुमार नागपाल151173860
