EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

16 साल की लड़की की निर्मम हत्या, गन्ने के खेत में शव देखकर इलाके में हड़कंप
  • 151000002 - RASHMI TRIPATHI 0 0
    09 Jun 2025 17:15 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 

गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई, और उसका शव गांव के पास ही एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ। पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृत किशोरी जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला की रहने वाली थी।
खाना खाकर घर से कहीं निकली थी
बताया जाता है कि लड़की रविवार की देर शाम खाना खाकर घर से कहीं निकली थी। देर रात तक वह वापस घर नहीं पहुंची, जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह भी ग्रामीण खेतों की ओर गए तो उन्होंने उसके घर से महज तीन सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में लड़की का शव देखा। इसके बाद ग्रामीण शोर मचाने लगे। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। कुछ देर बाद मृतका के परिजन भी पहुंचे। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर जादोपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
किशोरी की गला दबाकर हत्या की गई
इस मामले में जादोपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किशोरी की गला दबाकर हत्या की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, तीन-चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

 



Subscriber

187466

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित