फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी बदायूं। शादी में खाना खाने के बाद 25 बराती फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। उझानी के आशाराम मिल कंपाउंड में स्थित महाराजा अग्रसेन श्रवण कुमार अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित इस शादी समाराेह के बाद जब बरातियों की हालत बिगड़ी तो उन्हें पास में ही स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां राहत मिलने पर उन्हें स्वजन अपने साथ घर ले गए। इसके बाद घरातियों ने राहत की सांस ली।
उझानी नगर के मुहल्ला भर्राटोला निवासी दुर्गा प्रसाद प्रजापति के बेटे विकास की शादी बदायूं लालपुल में रहने वाली लड़की से तय हुई थी। रविवार शाम को कन्या पक्ष के लोग आशाराम मिल कंपाउंड स्थित महाराजा अग्रसेन श्रवण कुमार अग्रवाल धर्मशाला में पहले से आ गए थे। शादी समारोह में सारी रस्म अदा की गई।
जिसमें तीन सौ लोगों की दवात का जिम्मा रामकिशोर हलवाई का था। हलवाइयों ने शादी समारोह के लिए कई तरह के व्यजंन बनाए थे। विवाह समारोह की सारी रस्म पूरी होने पर लोगों ने दावत में भोजन ग्रहण कर अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गए। बताते हैं कि 20-25 लोगों ने एक बजे के बाद खाना खाया है।
उन्हीं लोगों की रात दो बजे के करीब अचानक पेट में दर्द, उल्टी, दस्त की शिकायत होने लगी। जिसमें नगर के मुहल्ला भर्रा टोला निवासी दूल्हा का भाई सचिन प्रजापति, गौरव, संजना, गंगाराम, नितिन, रश्मिी, जयकिशन की हालत ज्यादा बिगड़ गई। उन्हें स्वजन ने नगर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए। जहां उन्हें भर्ती कराया गया, जहां पर सभी का उपचार किया गया। जिनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
रामकिशोर हलवाई का कहना है कि वह मसाले बाजार से लाया था। लेकिन उसने एक्सपायर डेट पर ध्यान नही दिया था। जबकि तीन सौ आदमियो की दावत की जिंम्मेदारी उसके ऊपर थी। इनमें छह सात लोगों को छोड़ कर बाकी की हालत क्यों नहीं बिगड़ी। ऐसा हो सकता है कि अधिक गर्मी के कारण सब्जी खराब हो गई हो, जिन्होंने एक बजे के करीब भोजन किया है उनकी ही हालत बिगड़ी है।
बताते हैं कि उझानी समेत आसपास के क्षेत्र में जो भी शादी समारोह होते हैं उसमें हलवाई द्वारा खोया व पनीर जो मंगाया जाता है। वह सिंथेटिक होता है। उसी सिंथेटिक खोया व पनीर को शादियों में परोसा जाता है। जो देर रात या ज्यादा देर होने पर खराब होने लगता है और उसे खाने से लोग बीमार हो जाते हैं। इस शादी में जो लोग बीमार हुए उससे भी यही आशंका प्रतीत हो रही है। रिपोर्ट शिव ओम 151082090
