वित्त मंत्री ने दिए निर्देश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिनक भी विभागीय अपीलों की रकम बजट में तय की गई नई सीमा से कम है उन्हें जल्द से जल्द पहचान कर 3 महीने के भीतर उन्हें वापस लिए जाए ताकि इससे कोर्ट का समय बचे और ज्यादा जरूर मामलों का जल्द से जल्द निपटारा हो सके। केंद्रीय बजट में टैक्स विभाग से टैक्स विवादों में अपील की रकम की सीमा को बढ़ाया गया था। टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल यानी ITAT में अपील के लिए निर्धारित 50 लाख रुपये की रकम को बढ़ाकर 60 लाख रुपये कर दी गई थी। वहीं, हाई कोर्ट में इसकी सीमा को 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ कर दिया गया था। और सुप्रीम कोर्ट में इनकम टैक्स से जुड़े विवादों की रकम को 2 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ कर दिया गया था। अब इनके ऊपर के रकम के मामले ही सुनवाई योग्य होंगे।
वित्त वर्ष 2026 में 225,000 अपीलों को पूरा करने का लक्ष्य
वित्त मंत्रालय ने कहा कि बजट के बाद से अब तक 4600 अपीलें पहले ही वापस ली जा चुकी हैं। और संशोधित सीमाओं के तहत आने वाले 3,100 से अधिक मामले अभी लंबित हैं। लंबित 577,000 अपीलों में से 225,000 से अधिक अपीलों को FY 26 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक विवादित मामलों के समाधान का लक्ष्य रखा गया है।