यूपी के आजमगढ़ दीदारगंज थाना व मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के आमगांव निवासी बांकेलाल केवट पुत्र फेरू राम ने उपजिलाअधिकारी मार्टिनगंज तथा थाना दीदारगंज में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के दबंग किस्म के व्यक्ति राहुल सिंह उर्फ पालूसिंह पुत्र राम भुवन सिंह द्वारा मेरी पुश्तैनी आबादी की जमीन जिसमें हमारे पशुओं की नाद(हऊदी ) चारा काटने की मशीन हैंडपंप, पेड़ और मंडई भी है। जिसको राहुल सिंह ने जेसीबी से तोड़फोड़ कर तहस-नहस कर दिया तथा जबरन- रास्ता निर्माण करना चाह रहा है, मना करने पर गाली- गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है । जबकि इसी जमीन को लेकर पीड़ित ने दीवानी न्यायालय आजमगढ़ में वाद संख्या 2000 / 2025 दाखिल कर रखा है। पीड़ित की सुनवाई नहीं होने से दर्द भटकने को मजबूर है। रिपोर्ट - प्रवीण यादव 151046105
