EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

दिन में भींख मांगना और रात में चोरी मास्टरमाइंड चार महिला समेत 9 अपराधियों को दबोचा
Link
  • 151169827 - SHISHU MISHRA 0 1
    04 Jun 2025 20:22 PM



बिहार औरंगाबाद जिले में पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अपराध कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून की पकड़ से नहीं बच सकता। जिले के कासमा थाना क्षेत्र के अरथुआ गांव में हुए गृहभेदन व चोरी कांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक संगठित अंतर-जिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की इस तेजतर्रार कार्रवाई में 09 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। 25 मई 2025 की रात अरथुआ गांव में एक घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए 21 हजार नकद, सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल फोन समेत कई कीमती सामान चुरा लिए थे।

इस संबंध में कासमा थाना कांड संख्या 72/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। कांड की गंभीरता को देखते हुए औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल द्वारा सदर एसडीपीओ 02 के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था। एसआईटी ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना संकलन के आधार पर पहले मुख्य आरोपी मनिता देवी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मनिता ने चौंकाने वाले खुलासे किए उसके गिरोह में कई पुरुष और महिलाएं शामिल हैं जो दिन में कचरा चुनने और भीख मांगने की आड़ में गांवों की रेकी करते थे और रात में वारदात को अंजाम देते थे।

गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया कि वे गांव-गांव जाकर पहले घरों की रेकी करते, फिर रात में किराए के टेम्पू से उस घर तक पहुंचते। ताले तोड़कर या घर में घुसकर कीमती वस्तुएं चुराते और उन्हें जमीन में गाड़ देते थे। गिरोह का सरगना रविन्द्र मुसहर बाद में चोरी के माल का आपसी बंटवारा करता था।

गिरफ्तार अभियुक्त
1.मनिता देवी – मास्टरमाइंड, निवासी पवई,
2.सोनी कुमारी – सहयोगी, पवई,
3.सकुनतला देवी – सहभागी, पवई,
4.रंजय मुसहर – गिरोह सदस्य, पवई,
5.उपेन्द्र मुसहर – पवई,
6.रिंकु देवी – बभनडी, कुटुंबा,
7.परम मुसहर – चितौड़गढ़,
8.बालेश्वर उर्फ मनोज मुसहर – धनहरा, जम्होर,
9.रोहित उर्फ गोलू मुसहर – सीरीस, बारुण को गिरफ्तार किया गया है। 

बरामद माल इस प्रकार हैं:
सोने के आभूषण: मांगटीका, झुमका
चांदी के जेवरात: पायल, बिछिया, अंगूठी, क्लिप, कानबाली
मोबाइल फोन: 08
दस्तावेज़: बैंक पासबुक, जमीन का केवाला
अन्य सामान: कांड से संबंधित मोबाइल और अन्य निजी सामग्री।
शिशु मिश्रा कंट्री इंचार्ज डेली 151169827

20250604181445325128368.mp4



Subscriber

187466

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित