EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

चंपावत:योग और पर्यावरण संरक्षण का संगम: ITBP लोहाघाट में हरित योग कार्यक्रम सम्पन्न!
  • 151173860 - ARUN KUMAR NAGPAL 1 1
    02 Jun 2025 18:14 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड,

✔️योग और पर्यावरण संरक्षण का संगम: ITBP लोहाघाट में हरित योग कार्यक्रम सम्पन्न

✔️ITBP लोहाघाट में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी में हरित योग आयोजन

चंपावत:11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत आज 36वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, लोहाघाट के प्रांगण में “हरित योग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अभ्यास के रूप में सम्पन्न हुआ।

हरित योग, भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की एक पर्यावरणीय पहल है, जिसका उद्देश्य योग के माध्यम से व्यक्तिगत स्वास्थ्य और पर्यावरणीय संतुलन के बीच सामंजस्य स्थापित करना है। यह पहल वृक्षारोपण व पर्यावरण हितैषी गतिविधियों को प्रोत्साहित करती है जिससे योग न केवल स्वास्थ्य का, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का भी माध्यम बन सके।

कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. सुधाकर गंगवार द्वारा उपस्थितजनों को योग शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात योग अभ्यास सत्र का संचालन जिला नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश सिंह के निर्देशन में योग प्रशिक्षकों श्रीमती सोनिया आर्या, श्रीमती लीला जोशी एवं श्री विजय देउपा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ITBP कमांडेंट श्री संजय कुमार ने जवानों को योग को अपनी दिनचर्या में अपनाने की प्रेरणा दी और आयुष विभाग से उनके मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।

डॉ. आनंद सिंह गुसाईं, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, ने “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” विषयवस्तु के अंतर्गत 05 जून – विश्व पर्यावरण दिवस की थीम “Beat Plastic Pollution” को अपनाने की अपील की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को एक नागरिक कर्तव्य बताया और सभी से प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग करने का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने 21 जून 2025 को कोलीढेक झील, लोहाघाट में स्थानीय जनता के साथ प्रस्तावित योग कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया।

कार्यक्रम में 36वीं वाहिनी ITBP लोहाघाट के सेकंड इन कमांड श्री बेगराज मीणा, वाहिनी चिकित्साधिकारी डॉ. सुरभि, तथा अन्य अधिकारीगण, जवान एवं आयुर्वेद विभाग के डॉ. भास्कर मेंहदीरत्ता, श्री अमन त्रिपाठी, मुक्तेश बोहरा, हरिराम आदि उपस्थित रहे।



Subscriber

188134

No. of Visitors

FastMail